अच्छा लगता है जब तुम कहते हो…

इस बात से इंकार नहीं कि
तुम मुझसे प्यार करते हो
पर ऐसा तो नहीं है कि
तुम सिर्फ मुझसे प्यार करते हो
तुम्हारी जिंदगी में कुछ लोग तो ऐसे होंगे
जिन्हें तुम खुद से ज्यादा प्यार करते होगे
पर अच्छा लगता है जब तुम कहते हो कि
मैं सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं।
वैसे तो इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता
एक पूरी हुई नहीं कि
दूसरी उत्पन्न हो जाती है
जाहिर है तुम्हारी भी कई इच्छाएं होंगी
पर अच्छा लगता है जब तुम कहते हो कि
तुम मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश हो
माना कि कोई अपना दूर चला जाए तो
जीना बहुत मुश्किल होता है पर
किसी के होने न होने से
जीवन रुकता नहीं है
इंसान धीरे-धीरे खुद को
परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेता है
पर अच्छा लगता है जब तुम कहते हो कि
तुम मेरी सांसो की जरूरत हो
मैं तुम बिन एकपल भी नहीं रह सकता।
जब इंसान की जिंदगी में अचानक
कोई भूचाल आ जाता है तो
कुछ समय के लिए वह टूट सा जाता है
निराश हो जाता है
पर धीरे-धीरे जीना सीख लेता है
पर अच्छा लगता है जब तुम कहते हो कि
तुम्हारे बिना मेरे जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है।
I’m not that much of a internet reader to be honest
but your sites really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back later.
Cheers
Thnxx for visiting the blog.plz come back again to read more.
Thnx again.