एक नजर इधर भी

जल ही जीवन है ।इसकी एक -एक बूँद कीमती है तो फिर क्यों हम पानी को बर्बाद होने दें ।आपने कभी गौर किया है कि बारिश का उपयोगी जल सड़कों पर ,गंदे नालों में बहकर कितना अनुपयोगी हो जाता है । वर्षा के जल को एकत्र कर भू -जल स्तर को बढ़ाने का एक आधुनिक तरीका है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ।इस पद्धति से वर्षा ऋतु में घरों ,इमारतों की छतों से जल एकत्र कर हेन्डपम्प ,कुएं तथा अन्य जल स्त्रोतों में डालकर उन्हें रिचार्ज किया जाता है ।
अगर आप भवन निर्माण करने जा रहे हैं तो अपने मकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर लगवाएं ताकि वर्षा के जल को संरक्षित करके गर्मी में पैदा होने वाले जल संकट से बचा जा
सके ।